आज़मगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में सोमवार को 10वां पद ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव और प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सरस्वती वंदना के उपरांत कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। इस दौरान विद्यालय के चार सदन—राजगुरू, आजाद, सुभाष और भगत—के कप्तानों और उपकप्तानों को उनके सदन के ध्वज सौंपकर जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही सांस्कृतिक, खेलकूद और अनुशासन विभाग के पदों पर नियुक्त विद्यार्थियों को विभागीय ध्वज देकर उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अपने संबोधन में संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में प्रत्येक स्तंभ की अपनी भूमिका होती है। विद्यार्थियों को चार स्तंभों के रूप में जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था और अनुशासन को बनाए रखने में इनका अहम योगदान रहेगा।
प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के दायित्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
