मेंहनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना मेंहनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामला 7 अगस्त 2025 का है, जब ग्राम देवरिया निवासी नितीश गौड़ ने तहरीर देकर बताया कि उनके पिता विक्रम गौड़ आए दिन उनकी मां आशा देवी को प्रताड़ित करते थे। घटना वाले दिन आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि “जाओ मर जाओ जिससे छुटकारा मिल जाए”, जिससे आहत होकर आशा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुत्र ने अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में थाना मेंहनगर में मु0अ0सं0 395/25 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 10 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक उमेश सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल भैयालाल यादव की टीम के साथ आरोपी विक्रम पुत्र पोल्हावन को उसके घर ग्राम देवरिया से दोपहर 12:30 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Join Us

Leave a Comment