अलीगढ़:”क्राइम पेट्रोल” देखकर रची खौफनाक साजिश: प्रेमी से कराया पति का कत्ल, नींद की गोलियों से लेकर हत्या की योजना तक सबकुछ सीखा

शेयर जरूर कीजिए.


अलीगढ़ :अलीगढ़ में एक महिला ने टीवी क्राइम शोज़ से प्रेरित होकर ऐसा खौफनाक जुर्म रचा कि पुलिस भी सन्न रह गई। मोहल्ला कोठी निवासी बीना ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर अपने ही पति सुरेश (32) की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में बीना ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने यह पूरी योजना क्राइम पेट्रोल जैसे शोज़ के शॉर्ट्स देखकर बनाई थी।

बीना ने कबूल किया कि उसने क्राइम पेट्रोल के छोटे-छोटे वीडियो देखकर नींद की गोलियों का इस्तेमाल करना, हत्या की प्लानिंग करना और साक्ष्य मिटाने जैसी बातें सीखी थीं। अपने प्रेमी मनोज से पति की हत्या कराने वाली बीना ने पुलिस को बताया कि वह प्रेम में इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसे बच्चों और पति की कोई परवाह नहीं रही।

दो बार बनाई गई हत्या की योजना

एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि बीना और मनोज ने दो बार हत्या की योजना बनाई। पहले प्लान के तहत बीना ने पति सुरेश को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश करने की कोशिश की ताकि रात में गला दबाकर हत्या की जा सके। लेकिन जब यह योजना असफल रही तो बीना ने दूसरा रास्ता चुना—तमंचे से गोली मारकर हत्या।

पुलिस के मुताबिक, बीना ने खुद मनोज को तमंचा दिया और कहा, “जा मेरे पति को मार डाल, वरना शक्ल नहीं देखूंगी तेरी। इतनी गोली मारना कि वो बचने न पाए।”

वारदात के बाद प्रेमी थाने पहुंचा, किया आत्मसमर्पण

बृहस्पतिवार की सुबह सुरेश घर के बाहर चबूतरे पर मोबाइल चला रहा था। तभी मनोज ने सीने में गोली मार दी। हत्या के बाद मनोज तमंचा लेकर सीधा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। कुछ देर बाद बीना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि हत्या से पहले बीना लगातार मनोज को फोन कर पति की लोकेशन बता रही थी। गोली चलने के बाद जब मृतक का भाई विजय मौके पर पहुंचा, तो बीना चिल्ला रही थी, “आज बच न जाए, जितनी गोली मारनी है मार!”

पुलिस कर रही है केस डायरी मजबूत

एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि बीना और मनोज के बयानों को केस डायरी में दर्ज किया जा रहा है ताकि अदालत में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकें। आरोपी बीना और मनोज को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

8 साल से चल रहा था प्रेम संबंध

जानकारी के मुताबिक, सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था जबकि उसकी पत्नी बीना गांव में तीन बच्चों के साथ रहती थी। लगभग आठ साल पहले बीना के पड़ोस में रहने वाले मनोज से उसके अवैध संबंध बन गए थे, जो कि अविवाहित है और परचून की दुकान चलाता है। सुरेश और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन बीना और मनोज साथ रहने की जिद पर अड़े रहे।

Join Us

Leave a Comment