क्या है पूरा मामला
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की दो अलग-अलग स्थलों पर स्थापित प्रतिमाएं अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं। दोनों घटनाएं 3-4 जुलाई 2025 की रात की हैं, जिनमें ग्राम प्रधानों की तहरीरों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। विवेचना के दौरान पांच आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से एक आरोपी धीरज कुमार पुत्र हरीराम (निवासी बेलवा विशुनपुर, तहबरपुर) को पुलिस ने 10 जुलाई 2025 की सुबह खादारामपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर चालान किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।



- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार