क्या है पूरा मामला
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की दो अलग-अलग स्थलों पर स्थापित प्रतिमाएं अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं। दोनों घटनाएं 3-4 जुलाई 2025 की रात की हैं, जिनमें ग्राम प्रधानों की तहरीरों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। विवेचना के दौरान पांच आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से एक आरोपी धीरज कुमार पुत्र हरीराम (निवासी बेलवा विशुनपुर, तहबरपुर) को पुलिस ने 10 जुलाई 2025 की सुबह खादारामपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर चालान किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।



- जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक, सम्भव अभियान में आज़मगढ़ प्रदेश में 8वें स्थान पर
- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न