AzamgarhNews:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया दौरे के दौरान आजमगढ़ प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन द्वारा जारी हेलीपैड आगमन सूची में कई ऐसे व्यक्तियों के नाम ब्लॉक प्रमुख के रूप में दर्ज कर दिए गए, जो वास्तव में संबंधित ब्लॉकों के निर्वाचित प्रमुख नहीं हैं।
मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) संजीव ओझा के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में कुल 50 लोगों के नाम शामिल थे, जिनमें अजमतगढ़, मार्टीनगंज, हरैया, महराजगंज, बिलरियागंज, तरवां, मिर्जापुर और सठियांव जैसे कई ब्लॉकों के “प्रमुखों” के आगे गलत नाम दर्ज थे।
इस सूची के आधार पर अनेक ऐसे व्यक्ति हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुँच गए, जो आधिकारिक रूप से ब्लॉक प्रमुख नहीं हैं। इससे न केवल सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए, बल्कि शासन-प्रशासन की गंभीर लापरवाही भी उजागर हुई।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कई यूज़र्स ने इसे ‘राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग’ बताया तो कई ने सुरक्षा मानकों में सेंध कहा।
जब इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा से सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा,
“हमें जो नाम पार्टी जिम्मेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए, वही सूची में शामिल किए गए।”अब यह मामला शासन के संज्ञान में भी आ चुका है और संभव है कि इस पर जांच बैठाई जाए।



- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक