दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर अपने पड़ोसी पर लोहे की पाइप से हमला करने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादिनी कमली देवी पत्नी स्व. सुबेदार निवासी इरनागोकुलपुर थाना दीदारगंज ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उनके जेठ विश्राम पुत्र स्व. बरसाती जब अपने घर से पड़ोस में जा रहे थे, तभी गांव के ही सुवन्त उर्फ श्रवण पुत्र स्व. रामपलट ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की पाइप से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद विश्राम को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने पहले इस मामले में मुकदमा संख्या 167/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था, जिसे पीड़ित की मृत्यु के बाद बढ़ाकर धारा 105 बीएनएस में संशोधित किया गया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उ0नि0 रूपेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने वांछित अभियुक्त सुवन्त उर्फ श्रवण कुमार को ग्राम औरंगाबाद स्थित मंदिर के पास से आज सुबह करीब 4:25 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: सुवन्त उर्फ श्रवण कुमार
  • पिता का नाम: स्व. रामपलट
  • निवासी: इरनागोकुलपुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़
  • उम्र: 20 वर्ष

पंजीकृत मुकदमा:

  • मु0अ0सं0 167/25
  • धाराएं: 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस
  • थाना: दीदारगंज, जनपद आजमगढ़

बरामदगी:

  • एक अदद लोहे की रॉड (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह
  2. चौकी प्रभारी उ0नि0 रूपेश कुमार सिंह
  3. का0 रामसिंह
  4. का0 राजकुमार
  5. का0 सर्वेश
Join Us

Leave a Comment