पटना में सनसनी: मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

शेयर जरूर कीजिए.

पटना:राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक और बड़ा आपराधिक वारदात सामने आया है। बिहार के जाने-माने उद्योगपति और पूर्व में मगध हॉस्पिटल के मालिक रह चुके गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के होटल पनाश के पास स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर उस समय हुई जब वे पटना क्लब से लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11:30 बजे जब गोपाल खेमका अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट के गेट की ओर बढ़ रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर के पास से मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आक्रोश, पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। मृतक के छोटे भाई संतोष खेमका ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद गांधी मैदान थाने की टीम डेढ़ घंटे बाद पहुंची, जबकि सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा दो घंटे बाद मौके पर आईं। परिजनों का कहना है कि इतने हाई-प्रोफाइल इलाके में इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस की सुस्ती ने अपराधियों के हौसले और बढ़ा दिए हैं।

छह साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
यह पहला मौका नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना के बाद भी प्रदेश में काफी बवाल मचा था।

मौके पर पहुंचे पप्पू यादव, सरकार पर बरसे
घटना की सूचना मिलते ही निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “आखिर इस परिवार को कब तक बलि चढ़ना होगा? बेटे की हत्या के बाद अब पिता को भी मार दिया गया। यह इलाका थाने से महज 300 मीटर दूर है, जहां आला अधिकारियों के भी घर हैं, फिर भी अपराधी सरेआम गोली मारकर निकल जाते हैं। बिहार में क्या हो रहा है?”

पुलिस का बयान: जांच जारी, अपराधी नहीं बचेंगे
घटना के बाद सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोपाल खेमका के सिर के पास से गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे।

व्यवसायिक समुदाय में रोष, सुरक्षा पर सवाल
इस हत्या के बाद पटना के व्यवसायिक समुदाय में भारी आक्रोश है। उद्योगपतियों और व्यापारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, अब तो अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर गहरी चोट है और आने वाले दिनों में इसे लेकर बड़ा राजनीतिक व सामाजिक विमर्श खड़ा होना तय है।

Join Us

Leave a Comment