थाना अतरौलिया क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग साइबर फ्रॉड मामलों में पीड़ितों को कुल ₹13,000 की राशि वापस दिलाई गई है। यह कार्रवाई साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा तत्परता से की गई, जिसके लिए पीड़ितों ने संतोष जाहिर किया है।
पहली घटना 16 नवंबर 2024 को सामने आई थी, जब बिलारी निवासी घनश्याम पुत्र लालचन्द के खाते से ₹16,000 की साइबर धोखाधड़ी हुई। पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं. 331112401xxxxx दर्ज कराई गई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए NCRP पोर्टल द्वारा ₹6,000 की राशि होल्ड कर ली गई।
उसी दिन दूसरी घटना में सरोजा पत्नी धर्मेन्द्र राजभर, निवासी बिलारी, के खाते से ₹17,000 की धोखाधड़ी हुई। उनकी भी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर सं. 33111240xxxxxx के माध्यम से दर्ज की गई। जांच के उपरांत ₹7,000 की राशि को होल्ड किया गया।
दोनों मामलों में विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय द्वारा फंड रिलीज ऑर्डर प्राप्त होने पर थाना अतरौलिया के साइबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा संबंधित बैंक के नोडल अधिकारियों से समन्वय कर ₹6,000 व ₹7,000 की होल्ड की गई रकम पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई।
यह सफलता थानाध्यक्ष श्री अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संभव हो सकी, जिनके निर्देशन में साइबर टीम लगातार डिजिटल ठगी से पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है।
पुलिस टीम:
- अमित कुमार मिश्रा – थानाध्यक्ष, अतरौलिया
- आशीष कुमार – कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, थाना अतरौलिया
थाना पुलिस ने अपील की है कि कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑफर से सतर्क रहें और धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।



- फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छह सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी
- यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नई व्यवस्था: दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम लिखना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से होगी पहचान
- संभल में दर्दनाक सड़क हादसा: दूल्हे समेत 8 की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो दीवार से टकराई
- पटना में सनसनी: मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या
- NEET-2025 में 167वीं रैंक लाने वाली सृष्टि राय को सर्वोदय पब्लिक स्कूल में किया गया सम्मानितहरबंशपुर, आजमगढ़।