आजमगढ़, 11 जून 2025 – फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडियार हरिजन बस्ती में एक बरात समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। यह विवाद यहीं नहीं रुका, बल्कि दोनों पक्षों ने वापस लौटते समय फूलपुर कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग पर फिर से एक-दूसरे से भिड़ने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और और अधिक उग्र हो गए। हालात फौजदारी की ओर बढ़ने लगे, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत समय 10:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है, और ऐसे मामलों में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार