रौनापार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी गए मोबाइल और नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
ग्राम हाजीपुर निवासी प्रमोद पटेल पुत्र कैलाश पटेल ने थाना रौनापार में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 23 अगस्त 2024 को उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 54,000 रुपये नकद, सोना-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस ने दिनांक 03 जून 2025 को मु0अ0सं0 212/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
जांच के दौरान अभियुक्त अंकित साहनी पुत्र जगदीश साहनी निवासी देवारा खास राजा (लाला का पूरा), थाना रौनापार का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 07 जून 2025 को उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चक्की हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे के पास से समय करीब 12:10 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी गया इन्फिनिक्स मोबाइल फोन और ₹3100 नकद बरामद किया। बरामद सामान को पुलिस ने विधिवत कब्जे में लेते हुए मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना