थाना गम्भीरपुर क्षेत्र के हरईरामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ हुए साइबर ठगी के मामले में पुलिस की तत्पर कार्रवाई रंग लाई है। पीड़ित रामकृष्ण यादव को फ्रॉड में गंवाए गए ₹45,000 रुपये की पूरी राशि वापस मिल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को रामकृष्ण यादव पुत्र राधेश्याम यादव के साथ फ्लिपकार्ट से पैसा रिफंड कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई थी। धोखाधड़ी की सूचना मिलते ही रामकृष्ण ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई, जिसकी कंप्लेन आईडी 33104250048042 थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गम्भीरपुर की साइबर टीम – उपनिरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता, तथा कांस्टेबल शोएब कुमार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की मदद से ₹45,000 की धनराशि होल्ड करवाई।
इसके पश्चात माननीय न्यायालय से आवश्यक आदेश प्राप्त कर पूरे ₹45,000/- की राशि पीड़ित रामकृष्ण यादव के बैंक खाते में सुरक्षित रूप से वापस करा दी गई।
इस सफलता के लिए थानाध्यक्ष बसन्त लाल के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम को क्षेत्रवासियों ने सराहा है। पुलिस विभाग द्वारा समय पर की गई कार्रवाई न सिर्फ पीड़ित के लिए राहत बनी, बल्कि आम जनता में विश्वास का भाव भी बढ़ा है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना