आजमगढ़।जहां एक ओर शादियों में महंगे कपड़े, ज्वेलरी, आलीशान सजावट और दिखावे की होड़ चल रही है, वहीं आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक के राजा पट्टी गांव के रहने वाले हरकेश यादव ने अपनी शादी में सादगी की ऐसी मिसाल पेश की, जो लोगों के दिल छू गई।
हरकेश यादव, जो लेदौरा से दो बार महा प्रधान भी हैं, बिना किसी दिखावे के सादे कपड़े पहनकर, बिना जूते पहने अपनी बारात लेकर पहुंचे। न तो महंगे कपड़े, न ब्रांडेड जूते, न कोई दिखावा — फिर भी उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई।
सबसे ख़ास बात ये रही कि जहां अक्सर शादियों में छोटी-छोटी बातों पर महिलाएं नाराज़गी जता देती हैं, वहीं उनकी दुल्हन ने भी उनके इस फैसले को दिल से अपनाया और खुशी-खुशी उनके साथ नए जीवन की शुरुआत की।
जब हरकेश यादव से पूछा गया कि उन्होंने जूते क्यों नहीं पहने और सादगी भरी शादी क्यों की, तो उनका जवाब था —
शादियों में बेवजह का दिखावा कर लोग कर्ज में डूब जाते हैं। हमारा मकसद है कि समाज को जागरूक करें कि खुशी पैसे से नहीं, रिश्तों और अपनत्व से मिलती है। सीमित संसाधनों में भी आदमी खुश रह सकता है।”उनकी यह पहल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे एक सकारात्मक संदेश के रूप में देख रहे हैं।



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी