थाना अतरौलिया क्षेत्र के पौहारी बाबा मंदिर, सरैया रत्नावे में दर्शन के दौरान एक महिला द्वारा एक श्रद्धालु की गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई। मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता और तत्परता से आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी संजय कुशवाहा पुत्र छांगुर राम मौर्य निवासी ग्राम रतनावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 02 जून 2025 को सुबह 9 बजे वह अपनी मां के साथ पौहारी बाबा मंदिर दर्शन हेतु गए थे। उसी दौरान एक अज्ञात महिला ने उनकी मां की सोने की चेन चोरी कर ली। भीड़ की सहायता से महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया और चेन भी बरामद कर ली गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला पिंकी पत्नी बबलू निवासी रेलवे क्रॉसिंग मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, स्थाई निवासी दौलतपुर थाना घोसी, जनपद मऊ (उम्र लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला को थाना अतरौलिया लाकर पूछताछ की गई, जहां उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई।
इस मामले में थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 183/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास –
गिरफ्तार महिला के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मु0अ0सं0 45/23 धारा 379/411 भादवि थाना रामनगर, कमिश्नरेट वाराणसी
- मु0अ0सं0 60/23 धारा 379/411 भादवि थाना रामनगर, कमिश्नरेट वाराणसी
- मु0अ0सं0 62/23 धारा 401/411 भादवि थाना रामनगर, कमिश्नरेट वाराणसी
- वर्तमान मामला – मु0अ0सं0 183/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़
बरामदगी –
- एक सोने की चेन
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम –
- उपनिरीक्षक अभिषेक यादव
- महिला आरक्षी अभिलाषा द्विवेदी, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़
थाना अतरौलिया पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मंदिर परिसर में बड़ी वारदात टल गई और श्रद्धालुओं में पुलिस की भूमिका की सराहना की जा रही है.



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी