आजमगढ़ पुलिस की कार्रवाई: साइबर फ्रॉड में गंवाए गए ₹3,800 पीड़ित को दिलाए वापस

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना अतरौलिया क्षेत्र में साइबर ठगी के एक मामले में पीड़ित को उसकी धनराशि सफलतापूर्वक वापस दिलाई गई।

दिनांक 25 अप्रैल 2025 को मो. सुफियान पुत्र फिरोज अहमद, निवासी बूढ़नपुर, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ के खाते से ₹3,800 की राशि भुगतान के दौरान गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई थी। इस संबंध में उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके क्रम में साइबर शिकायत संख्या 23104250063986 पंजीकृत की गई।

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल एवं थाना अतरौलिया की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी जांच व विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। परिणामस्वरूप विपक्षी द्वारा ₹3,800 की पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

इस पूरी प्रक्रिया में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार (थाना अतरौलिया) एवं कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र यादव (साइबर सेल, आजमगढ़) की सराहनीय भूमिका रही। पीड़ित ने पुलिस की तत्परता एवं सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़ पुलिस आमजन को यह संदेश देती है कि साइबर अपराध से सतर्क रहें और ठगी की किसी भी घटना की तत्काल सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Join Us

Leave a Comment