आजमगढ़:थाना पवई पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल फोन विवो Y21 भी बरामद कर लिया गया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 21.05.2025 की रात लगभग 02:00 बजे, वादी यादवेन्द्र कुमार यादव उर्फ मिंटू यादव पुत्र राम लौटन यादव, निवासी ग्राम हड़िया, हाल मुकाम शाहमर्दानपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ ने थाना पवई में एक लिखित तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर इनवर्टर का प्लग निकालकर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और उनके पिता का मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
इस प्रकरण में थाना पवई पर मु0अ0सं0 149/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर संतोष बिंद पुत्र मदन बिंद निवासी आनापुर चकुवा, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसके विरुद्ध धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई।
दिनांक 22.05.2025 को थाना पवई के उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संतोष बिंद को बेलवाई पुलिया के पास बेलवाई मंदिर मार्ग से सुबह लगभग 4:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी गया मोबाइल विवो Y21 बरामद किया गया।
- मु0अ0सं0 108/23 धारा 307, 323, 34, 504, 506 भादवि, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 125/19 धारा 323, 325, 506 भादवि, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 149/25 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
- 01 अदद चोरी गया मोबाइल Vivo Y21
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
- हे0का0 कपिल कुमार सिंह, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
- का0 सुरेन्द्र यादव, थाना पवई, जनपद आजमगढ़




यह भी पढ़ें
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी