आजमगढ़:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने किया शुक्रवार परेड का निरीक्षण, दिए कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन के दिशा-निर्देश

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ हेमराज मीना ने शुक्रवार को पुलिस लाइंस में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रतिभागी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस परेड में पुलिस लाइंस एवं पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक (उ0नि0) और निरीक्षकगण शामिल हुए। डॉग स्क्वाड और ड्रोन कैमरा यूनिट द्वारा भी परेड में भाग लिया गया, जिनका एसएसपी द्वारा विशेष रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स भी उपस्थित रहे।

विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण

परेड के उपरांत एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गैस एजेंसी और नफीस कार्यालय सहित कई शाखाओं का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, व्यवस्था और कार्य संचालन में सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

यूपी 112 की व्यवस्था पर विशेष ध्यान

एसएसपी ने यूपी 112 की दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों का भी निरीक्षण किया। गाड़ियों की स्थिति, साफ-सफाई, टैबलेट व अन्य उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की गई। प्रभारी यूपी 112 को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने तैनात कर्मियों की कार्यकुशलता, वर्दी की स्थिति और कर्तव्यनिष्ठा की जांच की। निर्देश दिए गए कि सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में पूर्ण अनुशासन के साथ रहें तथा आमजन से मधुर व्यवहार बनाए रखें। साथ ही, वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरण अनिवार्य रूप से रखने तथा उपकरणों के रख-रखाव को प्राथमिकता देने को कहा गया।

Join Us

Leave a Comment