आजमगढ़, 5 मई 2025: डीएलएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर शामिल होने के मामले में पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मुबारकपुर क्षेत्र में की गई, जहां एक अभ्यर्थी की जगह दूसरी युवती परीक्षा देती हुई पकड़ी गई थी।
घटना का विवरण:
घटना 9 अप्रैल 2025 की है, जब राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी, आजमगढ़ में डीएलएड परीक्षा के दौरान सचलदस्ता प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह (सहजिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़) अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध परीक्षार्थी रितू चौहान, पुत्री मनमोहन चौहान, निवासी कोकिलपार, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि वह किरन चौहान, पुत्री जयराम चौहान, निवासी सिरही सुरहिया, थाना रौनापार, आजमगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।
इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अंगद मौर्य द्वारा थाना मुबारकपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा अपराध संख्या 151/2025, धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 13(2) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 मई 2025 को सुबह 8:05 बजे सठियांव चौराहे के पास से दोनों अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व उनकी हमराह टीम शामिल रही।
गिरफ्तार अभियुक्ताएं:
- रितू चौहान, पुत्री मनमोहन चौहान, निवासी कोकिलपार, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़
- किरन चौहान, पुत्री जयराम चौहान, निवासी सिरही सुरहिया, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़
पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले ने परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना