थाना रौनापार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना रौनापार क्षेत्र की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 मई 2025 को उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ कैची बंधा के पास भुसउल बाजार, ग्राम खेतापुर में routine चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 2:20 बजे एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संगम पुत्र राजनाथ निवासी खेतापुर, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रौनापार में मु0अ0सं0 158/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय भेजा गया है।

बरामदगी का विवरण:

  • एक देशी तमंचा .315 बोर
  • एक जिंदा कारतूस .315 बोर

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों को बल मिला है। थाना रौनापार पुलिस द्वारा क्षेत्र में निरंतर गश्त और चेकिंग अभियान जारी है।

Join Us

Leave a Comment