आजमगढ़, 1 मई 2025 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आजमगढ़ में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन वरिष्ठ दलित नेता व सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा किए गए कथित कातिलाना हमले और जान से मारने की योजना के विरोध में किया गया।
धरना कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर आयोजित हुआ, जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में सांसद पर हमले के साथ ही पीडीए समाज पर हो रहे उत्पीड़न और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई गई।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की घटनाएं आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और प्रदेश में ‘जंगल राज’ कायम हो गया है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षित करणी सेना जैसे संगठन संविधान को ताक पर रखकर सामंती शासन स्थापित करना चाहते हैं।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को थानों व तहसीलों में जाति पूछ कर अपमानित किया जाता है और धन उगाही की जाती है। वहीं भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
धरने की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने की जबकि संचालन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने किया। कार्यक्रम को विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी आज़मी, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक डॉ. संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
धरने में बेचई सरोज, कमल कांत राजभर, प्रमोद राजभर, संतोष कुमार गौतम, विवेक सिंह, सुनीता सिंह, शिवसागर यादव, शिव नारायण सिंह बाबा, दुर्गेश यादव, सूरज राजभर, राजेश सरोज, राजेश यादव केलवाड़ा, गुड्डी देवी, प्रदीप कुमार यादव, अनुपम भारती, इं. अभिषेक यादव, लालचंद यादव, रंजीत यादव, पंकज राजभर, अरविंद सरोज, गोविंदा गौतम, सुहेल अहमद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरने के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी और लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध दर्ज कराएगी।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना