प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व. तपेश्वरी पांडेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शेयर जरूर कीजिए.


गुरुवार को प्रसिद्ध शिक्षाविद, विधि विशेषज्ञ एवं शिक्षक नेता स्वर्गीय तपेश्वरी पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर तमसा प्रेस क्लब सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा जगत, कर्मचारी संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्य वक्ताओं ने स्व. पांडेय के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण ने की। उन्होंने कहा कि पांडेय जी केवल शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़े, बल्कि समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज भी बने। वे हरसंभव सहायता कर लोगों के साथ खड़े रहते थे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता हरिमंदिर पांडेय ने उनके साथ बिताए संस्मरण साझा किए और बताया कि पांडेय जी ने शिक्षक हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने दर्जनों पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया, जो आज भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

डॉ. ज्ञान प्रकाश दुबे ने कहा कि पांडेय जी ने न केवल शिक्षकों, बल्कि मजदूरों और कर्मचारियों के हक की लड़ाई भी जीवनभर लड़ी।

सभा में आनंद उपाध्याय, कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी, सुभाषचंद्र सिंह, जुल्फिकार अहमद, डॉ. रविंद्रनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाराम यादव, रामदुलार चौहान, रामअवतार सिंह, सूबेदार यादव, बैजनाथ गंवार और पूर्व जिला बार अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Join Us

Leave a Comment