Azamgarh News: – जनपद आजमगढ़ के थाना अहरौला क्षेत्र के ग्राम सारैन में पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
घटना 30 अप्रैल 2025 की है, जब वादी संजय राजभर पुत्र रामलवट राजभर ने थाना अहरौला में तहरीर देकर बताया कि उनकी मां माया देवी की आठ दिन पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। उसी संबंध में दिनांक 30 अप्रैल को ‘दूध-भात’ (तेरहवीं के पहले का परंपरागत भोजन) का कार्यक्रम था। इसी दौरान खर्च को लेकर उनके बड़े भाई विजय राजभर ने पिता रामलवट राजभर से विवाद करते हुए उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
संजय राजभर व रामलगन राजभर ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक पिता को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना अहरौला में मुकदमा अपराध संख्या 170/2025 धारा 105 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की।
गिरफ्तारी का विवरण:
1 मई 2025 को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त विजय राजभर पुत्र स्व. रामलवट राजभर (उम्र 36 वर्ष) को केदारपुर पुलिया के पास से सुबह लगभग 11:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने घटना में प्रयुक्त डंडा मेहदवारा पुलिया के आगे झाड़ियों में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने डंडा मौके से बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नाम: विजय राजभर
- पिता का नाम: स्व. रामलवट राजभर
- निवासी: ग्राम सारैन, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
- उम्र: लगभग 36 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह
- कांस्टेबल लालजी यादव
- कांस्टेबल उमेश गोंड
- महिला कांस्टेबल अनामिका कुशवाहा
अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना