आजमगढ़ – थाना बिलरियागंज पुलिस ने डीजे उपकरण चोरी के मामले में बड़ी सफलता

शेयर जरूर कीजिए.


वादी विशाल मोदनवाल, निवासी ग्राम ककरही दुलार, थाना बिलरियागंज ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पोलावनगंज स्थित उनकी डीजे दुकान से अज्ञात चोरों ने डीजे के 11 पीस ट्यूबर व 4 यूनिट चुरा लिए थे। despite काफी प्रयासों के बावजूद सामान का कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस संबंध में थाना बिलरियागंज में मु0अ0सं0 123/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना का कार्य उ0नि0 लवकुश कुमार को सौंपा गया था।
उ0नि0 लवकुश कुमार व उनकी टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 09:10 बजे गोरिया बाजार से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया डीजे का ट्यूबर (11 पीस) व यूनिट (4 पीस) बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

  1. पवन निषाद पुत्र हरि निषाद, निवासी मन्दरेपुर, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ (उम्र करीब 23 वर्ष)
  2. दिलीप पुत्र जोगिन्द्र, निवासी मन्दरेपुर, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ (उम्र करीब 20 वर्ष)
  3. अनिल राजभर पुत्र राजेश राजभर, निवासी ककरही दुलार, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ (उम्र करीब 25 वर
  • डीजे का 11 पीस ट्यूबर और 4 पीस यूनिट।

पुलिस टीम:

  • उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़।

थाना बिलरियागंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Join Us

Leave a Comment