श्रीनगर से लखनऊ एयर टिकट 18,349 रुपये में बिका, वापसी के लिए मची मारामारी: 18 हजार पर्यटक फंसे

शेयर जरूर कीजिए.

श्रीनगर/लखनऊ – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों की घर वापसी मुश्किल होती जा रही है। श्रीनगर से लखनऊ लौटने की होड़ में एयर टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, जबकि ट्रेनों में वेटिंग लंबी होती जा रही है।

गुरुवार को श्रीनगर से लखनऊ की इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2197 का टिकट ₹18,349 में बिका, जबकि मंगलवार रात को यही रूट ₹25,000 से अधिक में बिका था। एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया ₹25,480, जबकि इंडिगो की फ्लाइट का किराया ₹25,874 तक पहुंच गया था। बुधवार को टिकट दरों में कुछ राहत मिली और दाम ₹7,000 से ₹8,000 तक नीचे आए।

शुक्रवार को श्रीनगर से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ानों के टिकट इस प्रकार बिक रहे हैं:

  • फ्लाइट 6ई-2305: ₹14,264
  • फ्लाइट 6ई-2356: ₹16,891

दूसरी ओर, लखनऊ से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान 6ई-6945 का टिकट ₹7,991, जबकि कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट ₹11,725 तक मिल रहे हैं।

ट्रेनों में भी नहीं मिल रही जगह

रेल मार्ग से वापसी चाहने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ आने वाली प्रमुख ट्रेनों की वेटिंग सूची लगातार बढ़ती जा रही है:

  • हिमगिरी एक्सप्रेस (24 अप्रैल): स्लीपर – 140, थर्ड एसी – 83
  • हिमगिरी एक्सप्रेस (27 अप्रैल): स्लीपर – 108, थर्ड एसी – 63
  • हिमगिरी एक्सप्रेस (28 अप्रैल): स्लीपर – 90, थर्ड एसी – 84
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस (25-27 अप्रैल): स्लीपर – 103, 124, 137 | थर्ड एसी – 31, 37, 106
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (25 अप्रैल): स्लीपर – 82, थर्ड एसी – 18
  • कोलकाता एक्सप्रेस (अगले 3 दिन): स्लीपर – 165, 136, 129 | थर्ड एसी – 94, 61, 119

18 हजार से ज्यादा पर्यटक अभी भी फंसे

माना जा रहा है कि अवध क्षेत्र के 18,000 से अधिक पर्यटक अभी भी जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं। आतंकी हमले के बाद इन पर्यटकों ने तेजी से वापसी शुरू कर दी है, लेकिन सीमित संसाधनों और भारी भीड़ के कारण उनकी वापसी में दिक्कतें आ रही हैं।

Join Us

Leave a Comment