थाना मुबारकपुर: शादी समारोह में ब्लैकमेलिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


थाना मुबारकपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति द्वारा शादी समारोह के दौरान लिए गए निजी फोटो के जरिए रंगदारी की मांग की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
15 अप्रैल 2025 को अलीनगर, थाना मुबारकपुर निवासी मिर्जा मसीउद्दीन बेग ने थाने में सूचना दी कि उनके पुत्र के विवाह समारोह के दौरान जावेद हसन अंसारी पुत्र स्वर्गीय नौशाद अहमद, निवासी मुहल्ला पुरासोफी, मुबारकपुर, ने उनके निजी आवास और बेडरूम की तस्वीरें चुपचाप खींच लीं। इसके बाद आरोपी ने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और उन्हें डिलीट करने के एवज में वादी से मोटी रकम की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मुबारकपुर में मु0अ0सं0 157/2025 धारा 318(4)/308(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक राघव राम यादव द्वारा की जा रही है।
16 अप्रैल को उपनिरीक्षक राघव राम यादव अपनी टीम के साथ आरोपी के निवास स्थान ग्राम पुरासोफी पर पहुंचे और शाम लगभग 8:15 बजे जावेद हसन अंसारी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में अभियुक्त हिरासत में है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है और लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Join Us

Leave a Comment