प्रतापगढ़: गैस रिसाव से धमाका, दो परिवारों के आठ लोग झुलसे; दीवार गिरी, हालत गंभीर

शेयर जरूर कीजिए.

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश): जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के भंवरी गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गैस रिसाव के चलते हुए धमाके में दो परिवारों के आठ लोग बुरी तरह झुलस गए। जोरदार धमाके के कारण कमरे की दीवार धराशायी हो गई, जिससे बगल के कमरे में सो रहे लोग भी चपेट में आ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार का परिवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सो रहा था। इसी दौरान कमरे में रखे गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस पूरे कमरे में फैल गई और रात करीब 2 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। हादसे में अशोक कुमार, उनकी पत्नी रेनू, बेटे सनी, रवि और किशन झुलस गए।

धमाका इतना जबरदस्त था कि पक्की दीवार दो तरफ से गिर गई। दीवार गिरने से सटे कमरे में सो रहे अशोक के भाई विजय की पत्नी गीता और उनकी दो बेटियां प्रिया व रियांशी भी घायल हो गईं।

आनन-फानन में सभी घायलों को सांगीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल और फिर प्रयागराज के लिए रेफर किया गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गनीमत रही कि गैस सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, वरना बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Join Us

Leave a Comment