वाराणसी। साइबर ठगी के प्रति सरकार और पुलिस की लगातार जागरूकता अभियान के बावजूद शातिर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। वर्तमान में कमिश्नरेट की साइबर सेल के पास रोजाना औसतन 50 साइबर ठगी की शिकायतें पहुंच रही हैं, जिनमें करीब पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी मिल रही है। इनमें से 75% शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से दर्ज हो रही हैं।
सबसे ज्यादा मामले क्रेडिट कार्ड से जुड़े
साइबर सेल के अनुसार सबसे ज्यादा शिकायतें क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से संबंधित होती हैं। सुंदरपुर क्षेत्र के व्यवसायी मनीष श्रीवास्तव के साथ ऐसी ही घटना घटी। उन्हें कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया गया। कॉलर ने लिंक भेजा और उस पर जानकारी भरने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 1.75 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली।
फ्रेंचाइजी ऑफर के नाम पर ठगी का जाल
साइबर ठग अब नामी ब्रांड्स के नाम पर फ्रेंचाइजी देने का लालच देकर भी ठगी कर रहे हैं। नरिया क्षेत्र के अमरेंद्र शंकर उपाध्याय को एफटीवी कैफे और लाउंज की फ्रेंचाइजी देने का झांसा दिया गया। ठगों ने उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए एक फर्जी वेबसाइट भेजी। हालांकि तकनीकी जानकारी के चलते अमरेंद्र को शक हुआ और उन्होंने एफटीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सच्चाई का पता लगा लिया, जिससे वे ठगी से बच गए।
UPI ऑटो-पे बना नया हथियार
पांडेयपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 1.23 लाख रुपये उड़ा दिए। वह अक्सर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ऑटो-पे का इस्तेमाल करते थे। इसी का फायदा उठाकर ठगों ने उसी फॉर्मेट में एक फर्जी ऑटो-पे रिक्वेस्ट भेजी, जिसे सुधीर ने असली समझकर अप्रूव कर दिया और उनके खाते से बड़ी रकम कट गई।
साइबर सेल की अपील
साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें। क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और फ्रेंचाइजी या बिजनेस ऑफर को अच्छी तरह वेरिफाई करें। ऑटो-पे रिक्वेस्ट को बिना जांचे-परखे अप्रूव न करें।
शिकायत कहां करें:
साइबर अपराध की किसी भी शिकायत के लिए आप www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं या स्थानीय साइबर सेल से संपर्क कर सकते हैं।



- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक