आजमगढ़ पुलिस ने एक संगठित ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग/जुए से जुड़े गिरोह के हेड ऑफिस का भंडाफोड़ करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह प्रतिदिन लाखों रुपये की अवैध कमाई करता था, जिसे हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेशों में भी भेजा जाता था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अतरौलिया निवासी शिवकुमार की NCRP कंप्लेन संख्या-2310125003261 की जांच की गई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से मिले सुरागों के आधार पर लखनऊ में स्थित मुख्यालय का पता चला, जहां से पूरे देशभर में इस नेटवर्क का संचालन किया जा रहा था।
अभियुक्तों से बरामद सामग्री:
- ₹5 लाख मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान
- 12 मोबाइल फोन
- 04 लैपटॉप
- लैपटॉप चार्जर – 02
- मोबाइल चार्जर – 05
- माउस – 01
- 02 कूटरचित आधार कार्ड
अपराध का तरीका:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लखनऊ स्थित HEAD OFFICE से देशभर में फैली BRANCH OFFICES के माध्यम से फर्जी बैंक खातों में अवैध रकम जमा कराते थे। फिर उस राशि को चयनित खातों में ट्रांसफर कर नकद निकासी, क्रिप्टो करेंसी में रूपांतरण और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शनों की मॉनिटरिंग करते थे। प्रत्येक ट्रांजेक्शन का बैलेंस शीट तैयार कर उसे ट्रैक किया जाता था।
गिरफ़्तारी का आधार:
साइबर थाना आजमगढ़ में NCRP पोर्टल पर दर्ज शिकायत/मु0अ0सं0 11/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 111 बीएनएस, 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम और 66C, 66D IT एक्ट के तहत दर्ज मामले में जांच के बाद अभियुक्तों की संलिप्तता सिद्ध होने पर सभी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- रणवीर कुमार, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, बिहार (25 वर्ष)
- मो. शारीख शेख, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, बिहार (22 वर्ष)
- मो. रफीक, सलकुआ, सहरसा, बिहार (23 वर्ष)
- आलोक कुमार, महराजपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश (21 वर्ष)
- अंगद कुमार, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, बिहार (23 वर्ष)
- बदरुल, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, बिहार (23 वर्ष)
- कृष्ण कुमार, खुटौना, मधुबनी, बिहार (29 वर्ष)
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
साइबर थाना जनपद आजमगढ़ व सर्विलांस टीम आजमगढ़
- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव
- उ0नि0 मन्तोष सिंह, कलाप कलाधर त्रिपाठी
- हे0का0 ओमप्रकाश जायसवाल, सुखनन्दन सिंह
- का0 एजाज अहमद, संजय कुमार, रामाश्रय यादव, सभाजीत मौर्य
- क0आ0 ग्रेड बी चन्द्रमा मिश्रा
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना