झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पति का दावा है कि उसकी पत्नी एक पार्षद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दे रही है।
मामले की शुरुआत 8 अप्रैल को हुई जब पीड़ित युवक, जो महोबा स्थित एक अस्पताल में संविदा कर्मचारी है, ड्यूटी पर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी अनुपस्थिति में पार्षद अपने एक अन्य साथी के साथ रात के समय उसके घर पहुंचा। जब पति को इसकी जानकारी मिली, तो उसने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और पार्षद को घर के अंदर से पकड़ लिया।
इस घटनाक्रम का वीडियो पड़ोसियों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी एक सरकारी विद्यालय में क्लर्क है और उसका पार्षद से पिछले कुछ समय से मेलजोल है। युवक ने बताया कि उसने पत्नी के मोबाइल में आपत्तिजनक चैट भी देखी थी, लेकिन समझाने के बावजूद दोनों के बीच मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ।
जब वह शाम को घर लौटा, तो पत्नी और पार्षद ने मिलकर उसे जान से मारने और शव को नीले ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी दी।
उधर, महिला ने भी पलटवार करते हुए पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और पुलिस से शिकायत की है।
क्या कह रही है पुलिस?
मऊरानीपुर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया है कि उसे पेट दर्द था, इसीलिए उसने पार्षद को मदद के लिए बुलाया था। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में पार्षद का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना