Azamgarh News : जिलाधिकारी ने किया चीनी मिल का औचक निरीक्षण, किसानों के हित में दिए कई निर्देश

शेयर जरूर कीजिए.


Azamgarh News :मंगलवार को सायं लगभग 6 बजे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सठियांव स्थित चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गन्ना पेराई कार्य पूर्ण होने के बाद ही मिल को बंद किया जाए। जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने से मिल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी-कर्मचारी तुरंत सतर्क होकर कार्य में जुट गए।

जिलाधिकारी ने मिल हाउस और को-जेनरेशन यूनिट (बिजली उत्पादन) की गुणवत्ता, चीनी उत्पादन की प्रक्रिया और विभिन्न प्रकार की चीनी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उत्पादित चीनी के नमूनों की जांच की और पैकिंग प्रक्रिया को भी देखा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गन्ना बुआई क्षेत्रफल को बढ़ाने पर जोर देते हुए, जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार को उन्नतशील प्रजातियों की बुआई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन को गर्मी के मौसम में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि किसानों के खेतों में जब तक पूरा गन्ना नहीं कट जाता, मिल का संचालन बंद न किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी किसान गन्ना पेराई से वंचित न रह जाए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवन्ता, फेडरेशन अधिकारी ज्योति मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार, जीएम डॉ. नीरज कुमार, इसजेक कंपनी के मैनेजर वी.के. मिश्रा और प्रमोद सरोज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Us

Leave a Comment