थाना पवई पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध असलहा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


थाना पवई पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। व0उ0नि0 शिवसागर यादव मय हमराह टीम के साथ एक शातिर अपराधी को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त काशी नोना पुत्र लल्लू, निवासी ग्राम टैनी थाना पवई, जनपद आजमगढ़ को पुलिस टीम ने कस्बा पवई से माहुल मेन रोड स्थित फत्तनपुर मोड़ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर समय करीब 02:55 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना पवई में मु0अ0सं0 115/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी गंभीर

गिरफ्तार अभियुक्त काशी नोना एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मु०अ०सं० 81/2023, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
  2. मु०अ०सं० 319/2023, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
  3. मु०अ०सं० 497/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
  4. नवीनतम – मु0अ0सं0 115/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
Join Us

Leave a Comment