आजमगढ़: थाना तरवां क्षेत्र में दर्ज एक अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र से आरोपी सतीष कुमार को गिरफ्तार कर अपहृता युवती को सकुशल बरामद कर लिया है।
क्या है मामला:
थाना तरवां क्षेत्र की एक युवती को दिनांक 15 मार्च 2025 को सुबह लगभग 8:30 बजे आरोपी सतीष कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी ऐराखुर्द, थाना तरवां बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में युवती के परिजनों ने 18 मार्च 2025 को थाना तरवां में मुकदमा संख्या 57/25 धारा 137(2)/87 बी.एन.एस. के तहत नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जय प्रकाश द्वारा की जा रही थी।
विवेचना के दौरान मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि आरोपी और युवती की लोकेशन महाराष्ट्र के थाणे जनपद में मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपनिरीक्षक जय प्रकाश पुलिस टीम के साथ 30 मार्च 2025 को महाराष्ट्र रवाना हुए।
1 अप्रैल 2025 की रात लगभग 11:30 बजे पुलिस टीम ने नारपोली पुलिस स्टेशन भिवंडी, महाराष्ट्र क्षेत्र में सड़क किनारे घूमते हुए आरोपी और युवती को देखा। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सतीष कुमार पुत्र दिनेश राम बताया। पुष्टि होने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया और युवती को महिला आरक्षी पूनम मौर्या की देखरेख में लिया गया।
इसके बाद 2 अप्रैल 2025 को आरोपी को न्यायालय Jt. C.J.J.D & J.M.F.C, भिवंडी, महाराष्ट्र में पेश किया गया, जहाँ से 4 अप्रैल 2025 तक ट्रांजिट रिमांड प्राप्त हुआ.
4 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम आरोपी व पीड़िता को लेकर आजमगढ़ थाना तरवां पहुंची। अभियुक्त को न्यायालय में रिमांड हेतु रवाना किया गया, वहीं पीड़िता को महिला कांस्टेबल रिचा पाण्डेय की सुपुर्दगी में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना