आजमगढ़; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 06 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 ई-रिक्शा, 03 चेचिस वाली बाइक और कई मोटरसाइकिल पार्ट्स बरामद किए हैं। गिरोह द्वारा आजमगढ़ जनपद की 4 बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया गया है।
03 अप्रैल को लालगंज चौकी प्रभारी उ0नि0 सुभाष तिवारी, उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव और अन्य पुलिस टीम लालगंज कस्बे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति ई-रिक्शा से लालगंज आ रहा है। हाईवे कट देवगांव पर चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा सवार शुभम सिंह (निवासी चोलापुर, वाराणसी) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में शुभम सिंह ने स्वीकार किया कि ई-रिक्शा को वाराणसी के चांदमारी क्षेत्र से चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शेष 4 अभियुक्तों को भी वाराणसी के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया।
- शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह, मरूई सरैया, थाना चोलापुर, वाराणसी
- श्यामनारायण विश्वकर्मा पुत्र रामबहादुर, बेनीपुर खुर्द, थाना चोलापुर, वाराणसी
- मनोज गुप्ता पुत्र रामबली, पलई पट्टी, थाना चोलापुर, वाराणसी
- विनोद अग्रहरी पुत्र शिवचरण, पाण्डेपुर, थाना पहड़िया, वाराणसी
- सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र तुफानी गुप्ता, पाण्डेपुर, थाना पहड़िया, वाराणसी



गिरफ्तार शुभम सिंह ने बताया कि चोरी की गई बाइकें श्यामनारायण के गैराज में रखी जाती थीं, जहां उन्हें काटकर उनके पार्ट्स बेच दिए जाते थे। इस गैराज से पुलिस ने कई बाइकें और पार्ट्स बरामद किए, जिनमें बिना नंबर की हीरो, सुपर स्प्लेंडर, टीवीएस, डिस्कवर, और पैशन प्रो बाइक्स शामिल है.
- 06 चोरी की मोटरसाइकिल
- 01 ई-रिक्शा
- 03 बाइक चेचिस
- 06 बाइक की टंकी
- अन्य मोटरसाइकिल पार्ट्स
- मु.अ.सं. 430/2024 (07.12.2024)
- मु.अ.सं. 432/2024 (10.12.2024)
- मु.अ.सं. 108/2025 (31.03.2025)
गिरफ्तार शुभम सिंह पर 22 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वहीं, श्यामनारायण पर भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और कनेक्शन की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना