आजमगढ़ हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिनांक 30 मार्च 2025 को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की निदेशिका महोदया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

कक्षा वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं:
सर्वोदय पब्लिक स्कूल:
कक्षा नर्सरी: सक्षम सिंह, देवांश यादव, नायरा बौद्ध, अश्विन गुप्ता।
कक्षा एल.के.जी: सोहम श्रौत्या, जायना खान, प्रन्वी पांडे, अद्वित पांडे।
कक्षा यू.के.जी: नितिक्षा राय, आराध्या, आर्यवीर यादव, इसिका सिंह।
कक्षा एक: आराध्या सिंह, आर्यन यादव, रूफायदा खान, शाश्वत मौर्या, वेदिका अग्रवाल, खान बरिरा, कृष्णा कुमार यादव।
कक्षा दो: रिया प्रकाश, आर्या यादव, नव्या यादव, आर्यन मौर्या, श्रेया श्रीवास्तव, संस्कृति यादव, आदि।

सर्वोदय पब्लिक इंटर कॉलेज:
कक्षा छह: मृदुल पांडे, उज्जवल यादव, अनुज यादव।
कक्षा सात: आरूषी यादव, श्रेया यादव, अंशु यादव, आर्या यादव।
कक्षा आठ: साक्षी यादव, शिक्षा मौर्या, प्रिया यादव।
कक्षा नौ: हर्षिता यादव, अंजली यादव, काजल यादव, अन्तिमा यादव, तरूण यादव, सुंदरी सरोज।
कक्षा ग्यारह: अर्नव शर्मा, सुशील यादव, युवराज यादव, हेना प्रवीन, अनामिका यादव, हर्षिता यादव।
विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और लगन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने भी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए अनुशासित जीवन जीने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।