आजमगढ़:टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान समारोह संपन्न

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी पहल से अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरित होंगी और जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने निक्षय मित्रों और अन्य संस्थाओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार में दिए जा रहे योगदान की सराहना की।

225 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जिले में कुल 1811 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2023 में 43 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था, जबकि वर्ष 2024 में 225 ग्राम पंचायतों ने यह उपलब्धि हासिल की है। इनमें से 15 ग्राम पंचायतें लगातार दूसरी बार इस सूची में शामिल हुई हैं।

ग्राम पंचायतों और संस्थाओं को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी ने वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित 15 ग्राम पंचायतों और वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित 225 ग्राम पंचायतों में से कुछ चयनित ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा, टीबी मरीजों की सहायता एवं जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंबिका सेवा संस्थान, वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज और प्रयास सामाजिक संगठन को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

टीबी चैंपियंस को मिला सम्मान

कार्यक्रम में टीबी को मात देने वाले पुष्पा यादव एवं अमरनाथ यादव को “टीबी चैम्पियन” के रूप में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment