आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने उठाया उड़ान योजना का मुद्दा, उड्डयन मंत्री ने दिया आश्वासन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 27 मार्च 2025 – समाजवादी पार्टी के नेता, मुख्य सचेतक, लोक लेखा समिति के सदस्य एवं आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में उड़ान योजना पर चर्चा के दौरान उड्डयन मंत्री को घेरा।

उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ान योजना के तहत लखनऊ के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन यह कुछ ही दिनों में बंद कर दी गई। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि जिस योजना का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री ने किया हो, उसे बीच में नहीं रोका जाना चाहिए।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और मुंबई के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के व्यापारिक और व्यावसायिक संबंध इन दोनों शहरों से अधिक हैं, इसलिए यहां के लोगों के लिए सीधी उड़ान सेवा अत्यंत आवश्यक है।

उनकी मांग पर उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया कि आजमगढ़ से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा जल्द शुरू की जाएगी। इससे न केवल व्यापारियों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी यात्रा में सुविधा होगी।

Join Us

Leave a Comment