वेदांता नर्सिंग स्कूल में छात्राओं को टैबलेट वितरण, डिजिटल सशक्तिकरण की ओर एक और कदम

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से स्वामी विवेकानंद डिजिटल संकुल योजना के तहत राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुरक्षा, सुशासन तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षीरामपुर स्थित वेदांता नर्सिंग स्कूल में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा एवं वेदांता नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद एडीएम ने जीएनएम, एएनएम एवं पैरामेडिकल कोर्स की कुल 40 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

इस अवसर पर एडीएम राहुल विश्वकर्मा ने कहा, “यह डिजिटल सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के हर वर्ग के युवाओं, खासतौर पर महिलाओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिन छात्राओं के पास संसाधनों की कमी है, उनके लिए सरकार यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।”

छात्राओं को सही उपयोग की प्रेरणा

वेदांता के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी इन उपकरणों का सही प्रयोग करें और अपने जीवन को समृद्धि एवं खुशहाली की ओर आगे बढ़ाएं।”
वहीं, मैनेजिंग डायरेक्टर रित्विक जायसवाल ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि “डिजिटल युग में प्रदेश सरकार युवाओं को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।”

संचालन एवं समापन

कार्यक्रम का *संचालन नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल रीना पांडे ने किया। टैबलेट पाकर छात्राओं में *खुशी का माहौल रहा, और उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की

Leave a Comment