आजमगढ़:भारत पेट्रोलियम की ‘न्यू कनेक्शन धमाका स्कीम’ के विजेताओं को मिला इनाम

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: भारत पेट्रोलियम के इलाहाबाद टेरिटरी के भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा चलाई गई ‘न्यू कनेक्शन धमाका स्कीम’ के तहत विजेताओं को उनके पुरस्कार वितरित किए गए। यह स्कीम 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 15 जिलों में संचालित की गई थी, जिसमें नए गैस कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक उपहार दिए गए।

Join Us

इस योजना के तहत प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी सहित 15 जिलों में नए गैस कनेक्शन बनाने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन लकी ड्रा कूपन प्रदान किए गए थे। इस लकी ड्रा के माध्यम से बंपर प्राइज के रूप में एक बाइक, 8 मिक्सर ग्राइंडर, 8 ग्लास टॉप चूल्हे, 20 प्रेशर कुकर, 2 टीवी और 2 रेफ्रिजरेटर दिए गए। आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मऊ, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ के विजेता ग्राहकों को उनके इनाम सौंपे गए।

इस स्कीम में न केवल ग्राहकों को बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर को भी पुरस्कृत किया गया। खैराबाद, मऊ के समर्थ भारत गैस प्रोपराइटर पंकज श्रीवास्तव ने सबसे अधिक गैस कनेक्शन बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें 35,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज एलपीजी टेरिटरी मैनेजर तुषार पाइमोडे और आजमगढ़ के एलपीजी सेल्स मैनेजर सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पंकज श्रीवास्तव ने कहा, “लगातार अच्छा प्रदर्शन करना और ग्राहकों की सेवा करना हमारा उद्देश्य है। इस सम्मान से और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।”

भारत पेट्रोलियम की इस योजना का उद्देश्य नए ग्राहकों को प्रोत्साहित करना और भारत गैस के नेटवर्क को और मजबूत बनाना था।

Leave a Comment