बोल्डोजर को बिहार इलेक्ट्रिक एक्सपो में ‘बेस्ट स्टॉल’ अवार्ड, ई-रिक्शा निर्माण में बढ़ा कद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। बिहार के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में पहली बार आयोजित इलेक्ट्रिक एक्सपो में आजमगढ़ की प्रतिष्ठित कंपनी INS Automobiles Pvt. Ltd. को ‘बेस्ट स्टॉल’ का अवार्ड मिला है। इस एक्सपो में देश की 50 प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन INS Automobiles ने अपनी गुणवत्ता, इनोवेशन और मजबूत वितरण नेटवर्क के दम पर अलग पहचान बनाई। इस उपलब्धि के साथ कंपनी को बिहार और झारखंड में जबरदस्त पहचान मिली है।

INS Automobiles Pvt. Ltd. की सहयोगी कंपनी आइडियल बुलडोजर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. सत्येन ने बताया कि उनकी कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम गुणवत्ता वाले ई-रिक्शा का निर्माण कर रही है। ये ई-रिक्शा ब्रांडेड पार्ट्स से बनाए जाते हैं, जिससे इन्हें बिक्री के बाद न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है।

Join Us

एक व्यापारी से निर्माता बनने तक का सफर

INS Automobiles ने 10 साल पहले ई-रिक्शा व्यापारी के रूप में शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वितरक बने। जब बाजार में ई-रिक्शा की मांग बढ़ी, तो कंपनी ने स्वयं निर्माण शुरू किया और आज उनके पास देशभर में एक मजबूत वितरण नेटवर्क है। सत्येन कुमार के अनुसार, “एक वितरक से निर्माता बनने के दौरान हमें बाजार की अच्छी समझ मिली, जिससे हमें प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल हुई।”

वंचित वर्ग के लिए फाइनेंस योजनाएं बनी गेम-चेंजर

ई-रिक्शा खरीदने वाले ज़्यादातर ग्राहक वंचित वर्ग से आते हैं, जिनके पास सीमित पूंजी होती है। इस जरूरत को समझते हुए आइडियल बुलडोजर ने आसान फाइनेंस स्कीम शुरू की हैं। कंपनी ने विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को बिना एकमुश्त रकम चुकाए ई-रिक्शा खरीदने का अवसर मिलता है। इससे वे हर महीने किस्तों में भुगतान कर अपने सम्मानजनक जीवनयापन का साधन प्राप्त कर सकते हैं।

INS Automobiles की सफलता की कहानी

INS Automobiles Pvt. Ltd. की यह सफलता न केवल आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। कंपनी ने गुणवत्ता, नवाचार और मजबूत वित्तीय योजनाओं के जरिए ई-रिक्शा उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई है और यह उपलब्धि भविष्य में इसे और ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Leave a Comment