आजमगढ़। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के विद्यार्थियों के परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के *आयुष कुमार कौशल (94.89%), **सैयद मरियम (94.59%), **मोहम्मद अर्श (93.59%), कक्षा केजी-1 के **मुकुल शर्मा एवं आर्यवीर चौहान (98.16%), कक्षा केजी-2 के **ईशानी राय (96.96%), कक्षा-1 के **आयुष यादव (98.54%), कक्षा-5 के **अभिनव गुप्ता (98.78%), कक्षा-8 की **अंशिका यादव (99.16%), कक्षा-9 की **श्वेता जैसवार (97.12%), तथा कक्षा-11 के *हर्षित श्रीवास्तव (91.82%) समेत अन्य विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की चेयरपर्सन *तरन्नुम खानम, प्रबन्धक **नवाज अहमद खाँ, **डॉ. आजाद अहमद खाँ, एवं प्रधानाचार्या *सुश्री रेखा सिंह ने टॉपर्स को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खाँ, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं अभिभावकों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।


