सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, शहीदवारा आजमगढ़ के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, शहीदवारा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह “प्रारंभ 2.0” बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ रिबन काटकर किया और विद्यालय की आधारभूत संरचना को सशक्त करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Join Us

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं सरस्वती पूजन के साथ हुई। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रामायण डांस, जंगल बुक डांस, सेव ट्री प्रस्तुति, रिश्ते डांस, सोशल मीडिया नाट्य एवं ट्रिब्यूट टू इंडियन आर्मी जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे एवं प्रशासिका डॉ. गीता दुबे ने मुख्य अतिथि डॉ. संजय निषाद, गन्ना संस्थान अध्यक्ष विजय शाही, चौरी चौरा चेयरमैन सन्नी जयसवाल का बैच, बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की मेजबानी श्री एम.एस. सिन्हा एवं श्री पल्लव चटर्जी ने की।

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का संकल्प

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बधाई दी और आरटीई के नियमों के पालन हेतु उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का पूर्ण सहयोग सेंट्रल पब्लिक एकेडमी को प्राप्त रहेगा।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु दुबे एवं प्रशासिका डॉ. गीता दुबे ने कहा कि “बच्चे राष्ट्र की नींव और भविष्य के कर्णधार हैं, और सीपीए सदैव उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।”

विद्यालय समूह के प्रमुख श्री कौस्तुभ प्रकर्ष एवं एकेडमिक हेड मिस निमिशा शाश्वत ने अपने संबोधन में कहा कि सीपीए को अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है और वह अभिभावकों के समर्थन के लिए आभार प्रकट करता है।

पूर्वांचल में शिक्षा का नया कीर्तिमान बनेगा सीपीए

इस अवसर पर सीपीए बेल्थरा रोड बलिया शाखा के प्रतिनिधि श्री सतीश दुबे ने कहा कि सेंट्रल पब्लिक एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, मुख्य शाखा चौरी चौरा गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री रवि पांडेय ने कहा कि सीपीए विद्यार्थियों को शिक्षित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

गोरखपुर शाखा के प्रधानाचार्य श्री संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में सरिता यादव, महाबलराम, साधना, नेहा, शिवांगी आभा, राममिलन, सिंहासन, मुक्तिनाथ सहित सभी शाखाओं के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों से छात्रों और विद्यालय परिवार का हौसला बढ़ाया।

Leave a Comment