पांच करोड़ के जीपीएफ घोटाले में आजमगढ़ के संयुक्त निदेशक पर अलीगढ़ में केस दर्ज

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। शिक्षा विभाग में पांच करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में आजमगढ़ में तैनात संयुक्त निदेशक (जेडी) दिनेश सिंह के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। विभागीय जांच में घोटाले की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

क्या है पूरा मामला –

2003 से 2013 के बीच अलीगढ़ में शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खातों में पांच करोड़ रुपये का गबन किया गया था। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की जांच के बाद, मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राकेश कुमार सिंह ने उस अवधि में अलीगढ़ में तैनात 11 बीएसए, 30 खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), 10 वित्त अधिकारियों समेत कुल 61 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बन्नादेवी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

इस घोटाले में आजमगढ़ में वर्तमान में तैनात संयुक्त निदेशक दिनेश सिंह का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि 2003 से 2013 के बीच अलीगढ़ में 520 शिक्षकों के फर्जी खाते खोले गए, जिनमें चार करोड़ 92 लाख 39 हजार 749 रुपये का अवैध लेनदेन किया गया।इस घोटाले का पर्दाफाश 2020 में हुआ, जब टप्पल के शिक्षक जगदीश प्रसाद के खाते में 35 बार में 34 लाख रुपये भेजे गए। इसके बाद जिला स्तर पर जांच शुरू हुई, जिसमें तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हुई। जांच में सामने आया कि शिक्षकों के खाते में पैसे भेजे जाते थे, जबकि वे इसके लिए आवेदन तक नहीं करते थे।

कुछ मामलों में जब शिक्षकों के खातों में पैसे आ जाते, तो कार्यालय के कर्मचारी उन्हें गलती बताकर वापस करने के लिए कहते। शिक्षक बैंक से पैसे निकालकर कर्मचारियों को सौंप देते थे, जबकि कुछ फर्जी खातों से आरोपी खुद पैसे निकालकर उसका दुरुपयोग करते थे।

इस दौरान अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के रूप में दिनेश सिंह कार्यरत थे। वे 26 नवंबर 2002 से 23 जनवरी 2004 तक अलीगढ़ में बीएसए पद पर तैनात रहे। जब यह घोटाला सामने आया, तब भी वह उसी पद पर थे। जांच में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद अब उनके खिलाफ अलीगढ़ में केस दर्ज किया गया है।

मामले पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ. महेंद्र देव ने कहा, “जीपीएफ घोटाले के प्रकरण में क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। जेडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इस बारे में अभी पता किया जा रहा है।”

Leave a Comment