आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव में रविवार शाम आपसी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे जहरीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुई वारदात
मृतक की पत्नी अंजली पांडेय ने बताया कि उनके पति सुनील पांडेय (भोगइचा गांव निवासी) शाम करीब 5:30 बजे साइकिल से बाजार जा रहे थे। रास्ते में रामसकल पांडेय के घर के सामने उनकी साइकिल की चेन उतर गई। जब वे चेन चढ़ाने लगे, तभी आठ लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने जबरन उन्हें जहरीला पदार्थ पिला दिया।

112 नंबर पर दी गई सूचना
घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सुनील पांडेय को अचेतावस्था में सीएचसी अहरौला पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मृतक की पत्नी अंजली पांडेय की तहरीर पर रामसकल पांडेय, रामदरश पांडेय, रवि पांडेय, विशाल पांडेय, श्रवण, प्रियंका, कमलावती और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी अहरौला अनिल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक सुनील पांडेय तीन पुत्रियों और एक पुत्र के पिता थे तथा अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment