आजमगढ़,हर्ष और उल्लास के साथ इनर व्हील नवेली क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 16 मार्च (रविवार) – अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थान इनर व्हील नवेली क्लब आजमगढ़ के तत्वाधान में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मानसी अग्रवालके बेलइसा स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में क्लब सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोना गोयल, उपाध्यक्ष श्रीमती निमिषा अग्रवाल समेत क्लब की सभी सदस्याओं ने अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों का हर्बल गुलाल और पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

Join Us

कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। खासतौर परहोली जब तुम आना, सबके लिए बस खुशियां लाना गीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। वहीं,मीठे व्यंजन, गुजिया और ठंडाई की मिठास ने उत्सव को और खास बना दिया।

क्लब की सक्रिय सदस्याएं रुचि डालमिया , प्रणेता खेतान, आराधना गोयल, रीना अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल आदि ने अपने शानदार गीत-संगीत और नृत्य से सभी का मन मोह लिया।

इनर व्हील नवेली क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल ने कहा कि होली की मस्ती में केमिकलयुक्त रंगों से बचाव करें और हर्बल प्राकृतिक रंगों एवं गुलाल का ही प्रयोग करें।

अंत में क्लब अध्यक्ष श्रीमती मानसी अग्रवाल ने सभी अतिथियों, क्लब सदस्यों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment