आजमगढ़, थाना देवगाँव पुलिस ने गोकशी मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन साथी अभी भी फरार हैं।
पूर्व की घटना:
दिनांक 16 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे सूचना मिली कि ग्राम सरांय नरसिंहपुर के पोखरे के पास झाड़ियों में गोकशी के अवशेष, खून एवं रस्सी के टुकड़े पड़े हैं। वहीं, एक मोटरसाइकिल (UP 66 AE 6952) भी मौके पर पाई गई। इस संबंध में थाना देवगाँव में मु0अ0सं0 59/2025, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी:
06 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर हाईडिल तिराहे से रात 9:05 बजे इस मामले में शामिल अभियुक्त बच्चा उर्फ गोविन्द (पुत्र लालचन्द्र, निवासी नरसिंहपुर, थाना देवगाँव, उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
पूछताछ में खुलासा:
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त बच्चा उर्फ गोविन्द ने कबूला कि वह अपने साथियों राजकुमार (पुत्र स्व. लालमुनी), किशोरी (पुत्र बैजू) और सुनील (पुत्र मेवालाल) के साथ गोकशी कर रहा था। उन्होंने रास्ते में प्रतिबंधित पशु को पकड़ा, जिसे अकोल्ही गांव में लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बचकर निकल गए। बाद में उन्होंने गांव के पास स्थित पोखरे के पास गोकशी की और मांस को अलग-अलग बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ले गए।
घटनास्थल पर राजकुमार द्वारा लाई गई मोटरसाइकिल मौके पर छूट गई, जिससे पुलिस को सबूत मिले और जांच आगे बढ़ी।
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले के तीन अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना