ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों ने जांच की मांग

शेयर जरूर कीजिए.

लखनऊ: अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के चित्ता का पुरवा गांव निवासी नीलम यादव (40) ने सोमवार देर रात चिनहट के मल्हौर में किराये के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीचिनहट पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के भाई आशीष (निवासी अहमदाबाद) ने मामले की गहन जांच की मांग की है।

भांजी ने दी आत्महत्या की सूचना

मृतका तीन साल से अपने तीन बच्चों के साथ मल्हौर में रह रही थीं। उनके पति विनोद यादव अमेठी में रहते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं। नीलम अयोध्या निवासी कपिल सिंह के साथ साझेदारी में चिनहट चौराहे पर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं

सोमवार रात करीब 11 बजे भांजी प्रियंका ने परिजनों को फोन कर बताया कि नीलम पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई हैं और घर अंदर से बंद है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर नीलम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

नई कार खरीदने वाली थीं नीलम

भाई आशीष ने बताया कि कुछ दिन पहले भांजी ने बताया था कि नीलम नई कार खरीदने वाली थीं और मंगलवार को उन्हें अमेठी जाना था। मृतका के ससुर गुरुदयाल ने भी बताया कि नीलम को कार फाइनेंस करानी थी और इसके लिए वह उन्हें रकम देने वाले थे

Join Us

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक तहरीर नहीं दी गई

चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक के अनुसार, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन जांच की मांग की गई हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी

Leave a Comment