आजमगढ़ पुलिस ने अवैध असलहा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, 04 मार्च 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना सिधारी पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी का विवरण:
चौकी प्रभारी इटौरा थाना सिधारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय टीम रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान जहानागंज बॉर्डर की ओर जाते समय समेंदा लिंक मार्ग पर संदिग्ध स्थिति में खड़े युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

  • विकास नोना (उम्र 23 वर्ष)
  • पिता का नाम: सुभाष नोना
  • निवासी: चिलबिली, थाना धीनां, जनपद चंदौली

अपराधिक गतिविधियों का खुलासा:
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने साथियों करन उर्फ टींचर और उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर प्रयागराज कुंभ मेला व शादी समारोहों में चोरी और लूटपाट करता था। इसके अलावा, वे ऑटो रिक्शा में सवारी के रूप में बैठकर यात्रियों के सामान चोरी करने का भी काम करते थे। विकास नोना ने बताया कि वह चिरैया कोट में टींचर उर्फ करन के मकान पर अपने हिस्से का पैसा लेने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सिधारी पर मुकदमा अपराध संख्या 91/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बरामद तमंचा व कारतूस को कब्जे में लेकर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।

आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने की यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Comment