थाना जहानागंज पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना जहानागंज पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने चोरी गए आभूषण व सामान (कीमत लगभग 01 लाख रुपये) बरामद किया है।

चोरी की घटनाएं:

  1. मंदिर में चोरी:
    दिनांक 28 दिसंबर 2024 को वादी लालता सिंह, निवासी सुहवल, थाना जहानागंज, ने सूचना दी कि उनकी जमीन पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने का मुकुट, हार, नथिया और कान की बाली चोरी कर ली। इस संबंध में थाना जहानागंज में मुकदमा मु0अ0सं0 630/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस दर्ज किया गया था।
  2. घर में सेंधमारी:
    दिनांक 14 जनवरी 2025 को वादी दिनेश कुमार, निवासी ग्राम खानपुर, थाना जहानागंज, ने अपने घर में चोरी की सूचना दी। अज्ञात चोरों ने रात 1 बजे से 5 बजे के बीच घर में घुसकर नथिया, मांगटीका, झबसा, मंगलसूत्र, हाथफूल, करधनी, पैजनी, पायल, अंगूठी, सोने की माला, कनफूल और ₹80,000 नकद चोरी कर लिए। इस पर थाना जहानागंज में मु0अ0सं0 11/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
  3. विद्यालय में चोरी:
    दिनांक 28 फरवरी 2025 को वादी मयंक यादव, सहायक अध्यापक, ने थाना जहानागंज में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर प्राथमिक विद्यालय निजामपुर, जहानागंज की बाउंड्री में घुसकर सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। इस मामले में मु0अ0सं0 77/25 धारा 331(3)/305 बीएनएस दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

थाना जहानागंज पुलिस ने 01 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर लंगड़ा बाबा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त आलोक पुत्र गुड्डू (निवासी सेमा, थाना जहानागंज, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्त से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें –
01 सीसीटीवी कैमरा, 01 कैमरा होल्डर
02 पायल (सफेद धातु), 01 अंगूठी (पीली धातु), 01 मांगटीका (पीली धातु), 01 जोड़ा कान का झबसा (पीली धातु)
01 हार (पीली धातु), 01 कान की बाली (पीली धातु)
01 अवैध चाकू

इसके अतिरिक्त, अभियुक्त के पास से अवैध चाकू मिलने पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Join Us

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

🔹 उ0नि0 विनय कुमार
🔹 उ0नि0 ओमप्रकाश यादव
🔹 उ0नि0 शिवम त्यागी
🔹 का0 मनोज कुमार यादव
🔹 का0 राजकुमार गुप्ता
🔹 का0 शिवम चौधरी

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

Leave a Comment