आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना महराजगंज पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव, निवासी मालपुर, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर को शिवपुर से सुबह 6:45 बजे हिरासत में लिया गया और न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।

क्या है मामला?
पीड़िता ने 2 अक्टूबर 2024 को थाना महराजगंज में तहरीर दी थी कि आरोपी सचिन यादव ने उसका अश्लील फोटो वायरल किया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मु.अ.सं. 373/24, धारा 66ई आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान इसमें धारा 64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तारी की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। 1 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी शिवपुर में मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध या अश्लीलता से संबंधित मामलों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment