आजमगढ़: थाना महराजगंज पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव, निवासी मालपुर, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर को शिवपुर से सुबह 6:45 बजे हिरासत में लिया गया और न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
क्या है मामला?
पीड़िता ने 2 अक्टूबर 2024 को थाना महराजगंज में तहरीर दी थी कि आरोपी सचिन यादव ने उसका अश्लील फोटो वायरल किया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मु.अ.सं. 373/24, धारा 66ई आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान इसमें धारा 64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। 1 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी शिवपुर में मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध या अश्लीलता से संबंधित मामलों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना