आजमगढ़:गलती से ट्रांसफर हुए 5000 रुपये साइबर पुलिस की मदद से आवेदक को वापस मिले

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़,: थाना तहबरपुर क्षेत्र के ग्राम सोफीपुर निवासी लक्ष्मीकांत यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव द्वारा 30 जनवरी 2025 को अपने रिश्तेदार को ऑनलाइन पैसे भेजते समय गलती से एक अंक गलत दर्ज हो जाने के कारण ₹5000 की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई।

आवेदक ने इस मामले में साइबर शिकायत दर्ज कराई, जिसका एकनॉलेजमेंट नंबर 33101250xxxxxxx था। इस शिकायत के आधार पर राशि को होल्ड कर लिया गया, जिससे पैसे गलत व्यक्ति के खाते से निकल नहीं सके।

रुपये वापसी की प्रक्रिया

जांच के दौरान पाया गया कि यह राशि पंजाब नेशनल बैंक (IFSC Code: PUNB0477700) के खाते में ट्रांसफर हो गई थी। यह खाता अमित कुमार पाठक पुत्र दिवाकर पाठक, निवासी ग्राम रमवापुर खुर्द, थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर के नाम पर था।

थाना तहबरपुर में तैनात का0 अमित कुमार सिंह द्वारा खाताधारक अमित कुमार पाठक से संपर्क किया गया और पूरी स्थिति समझाई गई। साइबर पुलिस की समझाइश के बाद अमित कुमार पाठक ने गलती से आए ₹5000 की राशि को 27 फरवरी 2025 को लक्ष्मीकांत यादव के खाते में वापस भेज दिया।

Join Us

साइबर पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्य में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज और का0 अमित कुमार सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आवेदक की सहायता की।

साइबर पुलिस की इस तत्परता से आवेदक को उसकी ग़लती से ट्रांसफर हुई राशि वापस मिल गई, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। साइबर पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Leave a Comment