आजमगढ़: थाना मेंहनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जानलेवा हमले के एक अभियुक्त को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
वादी मोलू यादव पुत्र शिवमूरत यादव, निवासी ग्राम समसुद्दीनपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 16 अगस्त 2024 को शाम करीब 5:40 बजे जब वह अपने साथी मयंक यादव उर्फ मंटू के साथ शेखुपुर चट्टी गए थे, तभी दीपक यादव, जग्गी यादव, विनय यादव उर्फ गोलू यादव और अभय राय वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब वादी ने विरोध किया तो दीपक यादव ने कट्टे से फायर कर दिया, जिससे वादी के हाथ और कमर में गोली लग गई। इस मामले में थाना मेंहनगर में मु0अ0सं0 327/2024 धारा 109/352/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।

गिरफ्तारी और बरामदगी
गुरुवार को मेंहनगर पुलिस ने इस मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र यादव उर्फ पिंटू पुत्र त्रिभुवन यादव, निवासी दौलतपुर कुशहा, थाना मेंहनगर, आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शेखुपुर से दोपहर 12:30 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र यादव पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ मु0अ0सं0 256/2024 धारा 115(2)/117(2)/3(5)/351/352 बीएनएस थाना मेंहनगर, आजमगढ़ में मामला दर्ज है।
मेंहनगर पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी